नीलगायों की वजह से 18 लोगों को मिली नई जिंदगी !!
(जी.एन.एस) ता. 16 जूनागढ़ वैसे तो गुजरात के सौराष्ट्र में स्थानीय किसान अक्सर नीलगायों से परेशान रहते हैं। वजह भी जायज है, क्योंकि नीलगायें उनकी फसलें बर्बाद कर देती हैं, लेकिन इस बार मामला अलग है। इन नीलगायों की वजह से 18 लोगों को नई जिंदगी मिली है। इनमें केशोद गांव के 12 ग्रामीण, तीन फॉरेस्टर्स और तीन सिक्यॉरिटी गार्ड शामिल हैं। केशोद से लगभग दस किलोमीटर दूर हंडला वीडी