नीले कार्डों की री-वैरीफिकेशन में काटे गए गरीब परिवारों को फिर मिलेगा आटा-दाल योजना का लाभ
(जी.एन.एस) ता. 13 लुधियाना नीले कार्डों की री-वैरीफिकेशन के दौरान विधवाओं व अपाहिज महिलाओं तक के कार्ड रद्द करने को लेकर कैप्टन सरकार गरीब परिवारों के निशाने पर है। जिन जरूरतमंद कार्डधारकों का नाम योजना से काट दिया गया है वे कांग्रेसी विधायकों व पार्षदों के पास पहुंचकर गुहार लगाने में जुटे हैं। इन परिवारों ने उक्त नेताओं को बताया कि री-वैरीफिकेशन के दौरान उनके मुंह का निवाला छीनकर साहूकारों