नेताओं की प्रॉपर्टी होगी सील, होटल भी टारगेट पर
(जी.एन.एस) ता. 05 नई दिल्ली सुप्रीम कोर्ट की मॉनिटरिंग कमिटी आज साउथ दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में बड़ा एक्शन करने जा रही है। वहां डीडीए जमीन पर कब्जा कर बनाई नेताओं की प्रॉपर्टी को भी सील करने का टारगेट रखा गया है। इलाके में एक बड़ा होटल भी सील भी किया जाएगा और दो-एक रेस्तरां पर भी ताले जड़े जाएंगे। निर्णय लिया गया है कि सीलिंग का विरोध और