नेपाल की जेल में बंद ‘बिकिनी किलर’ चार्ल्स शोभराज को दिल की बीमारी, 10 जून को होगी हार्ट सर्जरी
(जी.एन.एस) ता.08 दुनिया भर में ‘बिकिनी किलर’ के नाम से मशहूर चार्ल्सस शोभराज दिल की बीमारी से ग्रस्तज है। शनिवार को काठमांडू के एक अस्पवताल में उसकी ओपन हार्ट सर्जरी होने जा रही है। 2003 में शोभराज को नेपाल के एक कैसिनो से गिरफ्तार किया गया था। वहां मर्डर के एक मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा है। अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक वह इस वक्तम