नैनीताल में खाई में गिरा दिल्ली निवासी पर्यटकों का वाहन, आठ घायल
(जी.एन.एस) ता. 25नैनीतालशहर के समीपवर्ती बल्दियाखान क्षेत्र में पर्यटकों का वाहन असंतुलित होकर करीब 40 मीटर खाई में गिर गया। हादसे में वाहन सवार आठ लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुँचे पुलिसकर्मियों ने करीब आधे घंटे तक रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। जहां फिलहाल घायलों को उपचार दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक तिलक नगर दिल्ली निवासी हरदीप सिंह अपने इनोवा वाहन संख्या एचआर-65ए-0585 से प्रीतमपुरा दिल्ली निवासी पर्यटकों