‘नैन्सी ड्रयू’ शो रहस्य, नाटक और कॉमेडी का मिश्रण है: कैनेडी मैकमैन
(जी.एन.एस) ता. 10 लॉस एंजेलिस अभिनेत्री केनेडी मैकमैन का कहना है कि उनका शो ‘नैन्सी ड्रयू’ में रहस्य, नाटक और कॉमेडी का मिश्रण है। मैकमैन ने कहा, “मैं कहूंगी कि यह शो एक विशेष शैली का है। मेरा मतलब है, यह एक रहस्य है, यह एक नाटक है, लेकिन साथ ही साथ हल्की कॉमेडी भी है। लेकिन फिर भी इसमें ऐसे ऐलीमेंट हैं जहां थ्रिल भी है, मुझे लगता है