नैन सिंह की मदद के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ने जुटाए 3 लाख 51 हजार
(जी.एन.एस) ता. 28 सोहना 17 मई को हुए भयंकर अग्निकांड में मृतक गरीब नैन सिंह की सहायता के लिए इंडियन लायन व्हाट्सएप ग्रुप के मेंबर सहायता के लिए आगे आए हैं। ग्रुप के मेंबर गरीब की सहायता के लिए तीन लाख 51 हजार ऑफर इकट्ठा करके उसको प्रदान करेंगेl वही ग्रुप के सदस्य परिवार को हर सहायता देने का विचार कर रहे हैं। गौरतलब है कि सोहना में 17 मई