नोएडा:जेवर एयरपोर्ट के लिए खाली होंगे सात गांव
—टाउनशिप में शिफ्ट होंगे ,अब अपने देश में ही होगी हवाई जहाज मेंटीनेंस वर्कशॉप (जीएनएस) लखनऊ । नोएडा में जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जमीन का रास्ता साफ हो गया है। जून के आखिर तक 7 और गांव खाली हो जाएंगे। इन गांव वालों को टाउनशिप में शिफ्ट किया जाएगा। अगस्त में एयरपोर्ट का भूमि पूजन होना है। पीएम नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि तो यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ स्वागत