नोएडा एयरपोर्ट पर कल उतरेगा पहला विमान
नई दिल्ली, 8 दिसंबर। साल के अंतिम माह दिसंबर की 25 तारीख जो बड़े दिन के नाम से मशहूर है। यह साल एनसीआर वासियों के लिए इससे पहले एक और बड़ा दिन लेकर आया है जो 9 दिसंबर माना जा रहा है क्योंकि इस दिन लगभग 25 वर्षों की कवायद के बाद नोएडा एयरपोर्ट के रनवे पर पहली बार विमान उतरेगा और कुछ घंटों के बाद टेक आॅफ भी करेगा।