नोटबंदी के पहले वाले स्तर पर करंसी सर्कुलेशन
(जी.एन.एस) ता. 15 नई दिल्ली रिजर्व बैंक से दमोह जिले में भेजे गए १ हजार करोड़ रुपए की नई करंसी लोगों के हाथ में पहुंचते ही गायब हो गई हैं। यह बात सुनने में भले ही चौकाने वाली लगती है, लेकिन सच भी यही है। पिछले एक सप्ताह से खाली नजर आ रहे एटीएम के मामले में पत्रिका द्वारा की गई पड़ताल में यह सच सामने आया है। जिससे स्पष्ट