नोटबंदी के बाद एक बैंक में जमा कराए गए 16 करोड़ बेनामी घोषित
(जी.एन.एस) ता 27 नई दिल्ली नोटबंदी के बाद दिल्ली के एक बैंक में जमा कराए गए करीब 16 करोड़ रुपयों को विशेष अदालत ने ‘बेनामी’ संपत्ति घोषित कर दिया है। इस रकम के जमाकर्ता और लाभार्थी का पता नहीं लगाया जा सका। नए कानून के तहत बेनामी जमा घोषित किए जाने के कुछ शुरुआती मामलों में से यह एक है। यह मामला रमेश चंद शर्मा नामक व्यक्ति से जुड़ा है।