नोडल बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) में गार्ड से बंदूक लोड करते समय गोली चली, पास में रखी रैक में छेद करती हुई अंदर रखी फाइल में जा लगी
टोंक (G.N.S)। पुरानी टोंक थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के सामने स्थित नोडल बैंक (बैंक ऑफ बड़ौदा) में बुद्धवार सुबह गार्ड से बंदूक लोड करते समय गोली चल गई। जिससे पास में रखी रैक में छेद हो गया और रैक में रखी फाइल डैमेज हो गई। गोली की आवाज सुनकर बैंक में आए ग्राहक जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलने पर डीएसपी चंद्र सिंह व पुरानी टोंक