नौकरी देने के नाम पर किडनी निकाल लीः रिपोर्ट दर्ज
जीएनएस, 16 ता. रायबरेली, । बछरावां नगर पंचायत के आदिनगर चमरहिया मुहल्ला निवासी रामजी गुप्ता उर्फ अजीत राय पुत्र बाबूलाल गुप्ता ने इंसाफ के लिए मुख्यमंत्री उ.प्र.का दरवाजा खटखटाया है। क्योंकि जिन लोगों ने नौकरी देने के नाम पर उसकी किडनी निकलवा ली, उनकी न तो गिरफ्तारी हो रही है, न उसे नौकरी मिल रही है, जबकि मामले की रिपोर्ट दर्ज है। पीड़ित रामजी गुप्ता की तहरीर पर बछरावां थाने