नौ अफसरों-कर्मचारियों की बढ़ी मुश्किले: सूरज हत्या मामले में 84 गवाह
(जी.एन.एस) ता. 29 शिमला कोटखाई थाना की हवालात में हुई सूरज की हत्या मामले में सीबीआइ ने प्रदेश पुलिस प्रमुख (डीजीपी) सोमेश गोयल, एएसपी भजन देव नेगी, डीएसपी रतन नेगी और इंस्पेक्टर बाबू राम को गवाह बनाया है। इन्हें सीबीआइ क्लीनचिट दे चुकी है। इसके अलावा इस मामले में इशान चौहान और प्रशांत नेगी को भी गवाह बनाया गया है। हालांकि शक के आधार पर इन दोनों को पुलिस ने