न बस स्टैंड न यात्री शेड, कहां करें बसों का इंतजार
जायस,अमेठी। न बस स्टैंड बना है और न ही यात्री शेड। आखिर कहां खड़े होकर यात्री बसों का इंतजार करें। जी हां, यह हकीकत है नगर पालिका जायस की। जहां सुबह से शाम तक सैकड़ों लोगों के बस से सफर करने के बावजूद परिवहन विभाग ने बस अड्डा तो दूर एक यात्री शेड तक नहीं बनवाया। जहां यात्री बस के इंतजार के दौरान अपने को धूप व वर्षा से बचा