न भटके युवा, बन्दुक हर समस्या का हल नहीं
अमरिका में गन कल्चर के खिलाफ मुहीम चल रही है। भारत में भी शायद गन कल्चर धीरे धीरे पनप रहा है। अमरीका और भारत के गन कल्चर में फर्क यह है की भारत के युवाओं को धर्म और समुदाय के नाम पर कट्टरवाद का जहर पिलाया जा रहा है। जब की अमरिका में यह समस्या कुछ ओर है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को चिठ्ठी लिखकर कहा