पंखिड़ा गिरोह के चार सदस्य मुठभेड़ में गिरफ्तार
शाहजहांपुर यूपी। एसओजी थाना सदर बाजार पुलिस ने मुठभेड़ में पंखिया गिरोह के चार सदस्यों को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार अवैध असला चोरी के आभूषण बरामद। रोहित कुमार एसओजी प्रभारी, उ0 नि0 अमित चौहान प्रभारी चौकी हददफ़ थाना सदर बाजार,राजाराम पाल एसओजी, भुवनेश्वर सिंह, सुशील कुमार शर्मा एसओजी, उदयवीर सिंह एसओजी, कुलदीप कुमार एसओजी, ज्ञान प्रताप सिंह एसओजी आदि पुलिस टीम द्वारा ककरा कला आम के बाग के पास घेराबंदी