पंचकूला हिंसा के 41 लोगों को बड़ी राहत, कोर्ट ने हटाई देशद्रोह की धारा
(जी.एन.एस) ता.06 पंचकूला साध्वियों से यौन शोषण मामले में गुरमीत राम रहीम के दोषी करार होने के बाद पंचकूला में भड़की हिंसा मामले में FIR नंबर 333 में हरियाणा सरकार के होम डिपार्टमेंट की ओर से परमिशन न मिलने के कारण और पंचकूला पुलिस की कमजोर दलीलों के चलते देशद्रोह की धारा हटा दी गई है। इसके लिए पंचकूला की एडिशनल सेशंस कोर्ट ने अॉर्डर सुनाया है। जिससे पंचकूला में