पंजाब आकर कृषि कानूनों के फायदे बताएं हेमा मालिनी, खर्च हम उठाएंगे: किसान संगठन
(जी.एन.एस.) ता. 18चंडीगढ़किसान आंदोलन को लेकर भाजपा की सांसद और फ़िल्म अदाकारा हेमा मालिनी किसानों को लेकर टिप्पणी करके बुरी फंस गई है। जहां हेमा मालिनी की तरफ से किसानों के बारे दिए बयान का विरोधियों की तरफ से विरोध किया जा रहा है, वहीं अब पंजाब के किसान संगठन कांधी किसान संघर्ष कमेटी ने हेमा मालिनी को पत्र लिखकर पंजाब में आने का न्यौता देते हुए बकायदा एक ऑफर