पंजाब के अनएडिड शिक्षण संस्थान अपनी मर्जी से नहीं बढ़ा पाएंगे फीस
(जी.एन.एस) ता. 08 चंडीगढ़ पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन वीरवार को स्कूल शिक्षा मंत्री विजय इन्द्र सिंगला द्वारा अनएडिड शिक्षण संस्थाओं की फीस रैगुलेट करने संबंधी ‘द पंजाब रैगुलेशन ऑफ फी ऑफ अनएडिड एजुकेशनल इंस्टीच्यूट्स (अमैंडमैंट) बिल 2019 पेश किया गया। सदन में लंबी विचार-चर्चा के बाद इस बिल को पारित कर दिया गया। इसके लागू होने के बाद गैर-सरकारी सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाएं भी अपनी इच्छच्रुसार