पंजाब: पाक से आए नमक के ट्रक में 2600 करोड़ की हैरोइन बरामद
(जी.एन.एस) ता.30अमृतसरपाकिस्तान द्वारा बीते दिन आई.सी.पी. अटारी बाॅर्डर पर ट्रक के जरिए आई नमक की बोरियों में लगभग 533 किलो हैरोइन बरामद हुई है। बीते दिन बाॅर्डर पर पाक द्वारा नमक के भरे ट्रक आए थे। जब कस्टम विभाग की टीम ने शक के आधार पर डिलीवरी से पहले ट्रक में पड़ी बोरियों की जांच की तो उनमें से हैरोइन के 100 पैकेट बरामद हुए। इस दौरान जब रात भर