पंजाब: ‘बाढ़ का कहर’, भरोआणा का एक और बांध टूटा, 25 गांव डूबे
(जी.एन.एस) ता.22सुल्तानपुर लोधी भाखड़ा डैम से सतलुज दरिया में छोड़े गए पानी के कारण सुल्तानपुर लोधी में बाढ़ का कहर जारी है। गांव भरोआणा के डेरा हरि सिंह के नजदीक सुबह करीब 4 बजे एक और बांध टूट गया जिससे करीब 25 गांव पानी में डूब गए। बांध टूटने के कारण टिब्बी, वाटांवाली, शेखमांगा, शाहवाला, भागोराइयां, अलूवाल, भरोआणा, जब्बोवाल आदि गांवों की लाखों एकड़ फसल पानी में डूब गई। गुरुद्वारा