पंजाब में कूड़े से बनेगी बिजली, कैप्टन सरकार ने दी मंजूरी
(जी.एन.एस) ता. 07 चंडीगढ़ पंजाब में अब कूड़े से बिजली बनाई जाएगी। इसकी पहल करते हुए पंजाब सरकार की ओर से समगौली (डेराबस्सी) की 50 एकड़ जमीन पर कूड़े से बिजली पैदा करने वाला 7 मेगावाट बिजली प्रॉजैक्ट लगाया जाएगा। वैसे यह संयंत्र ‘बनाओ अपनाओ और चलाओ’ (बीओओ) माडल के आधार पर लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने इस प्रॉजैक्ट को मंजूरी दे दी है। इस प्रॉजैक्ट के अंतर्गत