पंजाब में ‘कैमिकल टैरेरिज्म’,56 पाक तस्कर चला रहे नैटवर्क
(जी.एन.एस) ता.04 जालंधर पंजाब में नशे की ओवरडोज से युवाओं की मौत का सिलसिला बदस्तूर जारी है। जून माह में 2 दर्जन से अधिक युवकों की मौत हो चुकी है। जुलाई माह में भी इसका ग्राफ बढ़ता जा रहा है। खुफिया एजैंसियों ने इसके पीछे आई.एस.आई. की गहरी साजिश बताई है और इसे ‘कैमिकल टैरेरिज्म’ का नाम दिय है। आई.एस.आई. इसे कैमिकल वैपन के रूप में इस्तेमाल कर रही है।