पंजाब में धान की रोपाई आज से, 8 घंटे मिलेगी बिजली
(जी.एन.एस) ता.13 गुरदासपुर भूजल को बचाने के लिए राज्य सरकार की ओर से 2009 में बनाए गए पंजाब प्रीजर्वेशन आफ सब सायल वाटर एक्ट के मुताबिक पंजाब में 13 जून से धान की रोपाई की जा सकेगी। जिसके लिए किसानों समेत खेतीबाड़ी विभाग ने सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली हैं। पावरकॉम ने भी कल से ट्यूबवैलों के लिए 8 घंटे बिजली सप्लाई देने के प्रबंध कर लिए हैं। सिंचाई विभाग