पंजाब में पहुंच रहे एम.पी. 9 जैसे खतरनाक हथियार, सुरक्षा एजैंसियों के लिए चुनौती ‘मैप ऑफ स्मगलिंग’
(जी.एन.एस) ता. 10 नई दिल्ली/लुधियाना पहले से ही ड्रग्स तस्करी से चिंतित राज्य पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से हो रही घातक हथियार और गोला-बारूद की तस्करी से सुरक्षा एजैंसियों में हड़कंप मचा हुआ है विशेषकर एम.पी. 9 और एम.पी. 5 सबमशीन बंदूकें सीमा पार से आने के कारण। हालांकि पंजाब पुलिस बड़े स्तर पर आतंकी मॉड्यूल्स का खात्मा कर चुकी है लेकिन खालिस्तान समर्थक पंजाब बेस्ड स्लीपर सैल और