पंजाब में रावी नदी से बीएसएफ ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी नावों को पकड़ा है।
(जी.एन.एस) ता 13 अजनाला पंजाब में रावी नदी से बीएसएफ ने दो संदिग्ध पाकिस्तानी नावों को पकड़ा है। अजनाला जिले के पास डेरा बाबा नानक थाने के अंतर्गत बीओपी चौकी नंगली 164 बटालियन में ये नाव मिली है। बताया जा रहा है कि यह नावें रात 11ः30 बजे रावी में तेज बहाव के कारण यहां पहुंच गई हैं। हालांकि, अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और जांच जारी