पंजाब में 3108 औद्योगिक इकाइयां शुरू, 71483 श्रमिक काम में जुटे
(जी.एन.एस) ता. 23 चंडीगढ़ कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन में 20 अप्रैल से दी गई रियायतों के बाद पंजाब में औद्योगिक इकाइयों में धीरे-धीरे काम शुरू हो गया है। इन रियायतों के पहले तीन दिन में ही पंजाब में 71483 श्रमिक विभिन्न औद्योगिक गतिविधियों में जुट गए हैं। उद्योग विभाग के अनुसार रियायतें मिलने के सिर्फ दो दिन में ही राज्य में 3108 औद्योगिक इकाइयों ने काम करना शुरू