पंजाब विधानसभा विशेष सत्र: अकाली दल का प्रदर्शन,AAP ने किया वॉक आउट
(जी.एन.एस) ता. 16 चंडीगढ़ पंजाब विधानसभा का 2 दिन का विशेष सत्र आज से आरंभ हो गया है। राज्यपाल बी.पी बदनौर ने भाषण देकर विषेश सत्र की शुरूआत की। राज्यपाल के भाषण के बाद अकाली दल ने पंजाब में चल रही 1 आर्थिक तंगी तथा बिजली कीमतों में की गई बढौतरी को लेकर झुनझुने बजाकर पंजाब सरकार के खिलाफ रोष जताया। वहीं आप ने भी विशेष सत्र का वॉक आउट