पंडोह में BBMB की गुमटी आग का तांडव, एक जवान जिंदा जला
(जी.एन.एस) ता. 05 मंडी हिमाचल प्रदेश में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां एक पुलिस जवान जिंदा जल गया। मृतक की पहचान संतोष कुमार पुत्र स्व. श्रवण सिंह निवासी हमीरपुर के रूप में हुई है। संतोष कुमार फोर्थ आईआरबीएन में तैनात था और पिछले कुछ समय से पंडोह स्थित बीबीएमबी के पीवीटी स्विच यार्ड में बतौर ईंचार्ज अपनी सेवाएं दे रहा था। वहीं इस आग में दो अन्य