पकड़ा गया डीएनडी पर हार्ली को रौंदने वाले इटिऑस ड्राइवर
(जी.एन.एस) ता. 03 नई दिल्ली दिल्ली और नोएडा को जोड़ने वाले डीएनडी पर हुए हार्ली-इटिऑस हादसे के एक हफ्ते बाद आखिरकार पुलिस ने कार चलाने वाले वाले शख्स को अरेस्ट कर लिया। अरेस्ट किया गया कार चालक, कार के मालिक का दामाद है, जिसका नाम प्रवेश है। पुलिस के मुताबिक, प्रवेश अपने भाई निशांत पर कार चलाने का दोष डाल रहा था लेकिन पुख्ता जांच के बाद पुलिस इस नतीजे