पकौडे के बाद अब छोले-भटूरे और करवा चौथ पर सियासत !!!
(जी.एन.एस) ता. 10 नई दिल्ली – करवा चौथ में भी महिलाएं उपवास से पहले खाती हैं: कांग्रेस – उपवास पर बैठने से पहले छोले-भटूरे खाने से कांग्रेस नेताओं की फजीहत – अजय माकन ने कहा, ‘हमारा कार्यक्रम पहले से तय था। यह उपवास सांकेतिक था – कांग्रेसी नेताओं ने इसके लिए करवाचौथ की दलील देते हुए कहा कि उपवास से पहले महिलाएं भी खाती हैं – क्या खाते हैं यह