पच्चीस लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरिफ्तार
मिश्रित सीतापुर | वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब बनाने व बेंचने वालों के विरुध्द चलाए जा रहें । अभियान के तहत आज प्रभारी निरीक्षक ओपी त्रिपाठी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक मो. खालिद , का. जानेन्द्र सिंह , का. जतिन कुमार , का. विजयपाल , का. योगेश गोस्वामी , का. संजीव कुमार ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेवटी मजरा गोपलापुर निवासी संतू