पटना में दीना गोप की हत्या, दो अन्य को भी मारी गोली
(जी.एन.एस) ता. 12 पटना राजधानी में दीना गोप को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला। यह खूनी वारदात गर्दनीबाग थानांतर्गत अनीसाबाद इलाके में हुई। पूर्व वार्ड पार्षद रह चुके दीना के अलावा दो अन्य को भी गोली लगी है। हत्या करने आये अपराधियों ने 20 स 25 राउंड फायरिंग की है। प्रथमदृष्टया यह बात सामने आई है कि टहलने जाने के दौरान अपराधियों ने दीना को टारगेट कर हमला किया।