पटना में बोले राजनाथ सिंह- भारत की शान के लिए वीर कुंवर सिंह ने किया संघर्ष
(जी.एन.एस) ता. 23 पटना बाबू वीर कुंवर सिंह ने भारत के लिए जीवन के अंतिम समय तक संघर्ष किया था। 1857 के संग्राम को जिसने धार दिया था उस वीर का नाम कुंवर सिंह है। लोग कहते है कि अपनी जमींदारी को बचाने के लिए लड़ रहे थे लेकिन वो सिर्फ जगदीशपुर के लिए नही लड़े, वो देश के लिए लड़े थे। उन्होंने अंतिम सांस भी संघर्ष करते हुए ली।