पटाखे न चलाए जाएं तो दीपावली ज्यादा सुरक्षित हो सकती है- शशांक शेखर दत्त
(जी.एन.एस) ता. 18 गुवाहाटी असम के एक गैर सरकारी संगठन ने लोगों से दीपावली पर्व पर पटाखे न चलाने की अपील करते हुए कहा है कि आतिशबाजी पशु पक्षियों के लिए नुकसानदायक होती है. गैर सरकारी संगठन ‘जस्ट बी फ्रेंडली’ यह जागरूकता फैलाने में लगा हुआ है कि पटाखे कुत्तों, अन्य पशुओं और पक्षियों को घायल भी कर देते हैं और इनका जबरदस्त शोर बेजुबान प्राणियों के लिए नुकसानदायक होता