पटियालाः लापता बच्चों में से 1 की मिली लाश, जांच जारी
(जी.एन.एस) ता.27राजपुरा22 जुलाई की रात को गांव खेड़ी गंडियां से 2 सगे भाई जश्नदीप सिंह और हसनदीप सिंह लापता हो गए थे, जिनका सुराग न मिलने पर परिवार वालों व ग्रामीणों ने राजपुरा-पटियाला रोड पर धरना देकर सड़क जाम कर दी थी।शनिवार को परिवार के छोटे बेटे हसनदीप की की लाश भाखड़ा नहर से मिल गई है। गौरतलब है कि 5 दिनों तक बच्चों का पता न चलने पर शुक्रवार