पढ़ाई की समस्या थी गाँव में, युवाओं ने मिल बना दिया डिजिटल क्लास
सोनभद्र। समस्याओं से सबक ले प्रेरणा प्रदायी कार्य करना सबक सीखने का नुस्खा साबित हुआ। समाज के लिए कुछ कर गुजरने की इच्छाशक्ति की व्यक्ति को खास बनाती है, स्वयं के लाभ हेतु तो सारी दुनिया जी रही है। “कदम चूम लेती है बढ़ कर के मंजिल, मुसाफिर अगर अपनी हिम्मत न हारे”, इसी बात को चरितार्थ किया है विकास खण्ड चोपन के शिल्पी ग्राम के युवाओं ने। शिल्पी ग्राम के नौकरी