पढ़े लिखे युवाओं से गोबर उठवा रही है भाजपा सरकार:गीता भुक्कल
(जी.एन.एस) ता. 26 झज्जर झज्जर की विधायक गीता भुक्कल ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि हरियाणा सरकार का ध्यान केवल यात्राओं पर है। सरकार रोजगार के नाम पर पढ़े लिखे युवाओं से शौचालय गिनवाने व गोबर उठवाने का काम करवा रही है। सीएम की यात्रा के बारे में गीता भुक्कल ने कहा कि सरकार यात्रा के अलावा क्या कर रही है, सीएम बताएं कि