‘पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब’ का विरोध करने वाले अध्यापकों पर विभाग कसेगा शिंकजा
(जी.एन.एस) ता. 10 सुल्तानपुर लोधी शिक्षा विभाग अध्यापकों की ओर से किए जा रहे धरने, प्रदर्शन को रोकने के लिए और ‘पढ़ो पंजाब-पढ़ाओ पंजाब’ का बायकाट करने वाले अध्यापकों पर अब शिकंजा कसने जा रहा है। तबादला करते समय अब विभाग उनको मौजूदा जिले नहीं, बल्कि पता नहीं कितने जिलों का बार्डर पार करवाया जाएगा। गत वर्ष किए गए रोष प्रदर्शन में शामिल अध्यापकों को इसका खमियाजा अब भुगतना पड़ेगा,