पति की हत्या करवाने वाली पत्नी सहित चार को उम्रकैद व 25 हजार का जुर्माना
(जी.एन.एस) ता.25 मानेसर गोली मारकर अपने ही पति की हत्या करवाने वाली युवती सहित कुल 04 आरोपियों को माननीय अदालत ने उम्र कैद व 25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। मामला चार साल पुराना और जमीनी विवाद का था, जिसमें आरोपियों ने शिकोहपुर, गुरुग्राम के रहने वाले मोनू यादव की कुलाना हेलीमण्डी रोड पर गोली मारकर हत्या की थी। 29 अप्रैल 2015 को मोनू पुत्र श्री बलराज निवासी