पति की हत्या कर पत्नी से बोला, बहुत हल्ला करता था इसलिए सुला दिया
(जी.एन.एस) ता. 06 जमशेदपुर परसुडीह में शराब पीने के दौरान अपने ही दोस्त दुर्गा हांसदा को मौत के घाट उतारने वाले पीयून सरदार व कुंजू तियू ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को दिन में हत्या करने के बाद वे लोग खेत पर बनी मचान में लाश छुपा भाग गए थे। रात को फिर से वापस लौट कर लाश को मचान समेत आग लगा दी। हत्या के आरोपी पीयून, कुंजू