पति के हाथ पर देखा गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू, नवविवाहिता ने भीड़-भाड़ में ही पीटा
(जी.एन.एस) ता. 20 कोयंबटूर शादी के पांच दिन बाद पत्नी ने पति के हाथ पर गर्लफ्रेंड के नाम का टैटू देख लिया तो वह अपना आपा खो बैठी। बस स्टॉप पर लोगों की भीड़ के बीच उसने वहीं पति को पीटना शुरू कर दिया। पति ने भागने की बहुत कोशिश की लेकिन वह पत्नी के गुस्से से बच नहीं सका। किनाथुकडावू की रहने वाली 22 साल की नवविवाहिता अपने 20