पति को गर्म चाय न मिलने पर मामला पहुंचा कोर्ट में
(जी.एन.एस) ता. 13 चंडीगढ़ तनाव और जीवन की भागदौड़ में आपसी रिश्तों की डोर कमजोर हो रही है। दंपती छोटी-छोटी बात पर रिश्तों की अममियत की अनदेखी कर देते हैं। हालात ये हो जाते हैं कि मामला कोर्ट तक पहुंच जाता है आैर नौबत तलाक तक पहुंच जाती है। एक मामले में तो पति को गर्म चाय न देने पर विवाद इतना बढा कि दोनों कोर्ट तक पहुंच गए। पंजाब