पति ने चंद रूपयों के खातिर पत्नी को बेचा: दुष्कर्म के आरोप में पति, दोस्त गिरफ्तार
उदयपुर,(G.N.S)। शहर के घंटाघर थाना क्षेत्र में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, एक पति जिसने पत्नी की रक्षा करने की कसमें खायीं थी, उसी ने अपनी पत्नी को चंद रूपयों के खातिर दोस्त के हाथों बेच दिया। पीड़ित महिला के दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाने पर पुलिस ने आरोपी पति जावेद खान और पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वाले पति का दोस्त अभियुक्त मोहम्मद इलीयास उर्फ मोनु को गिरफ्तार