पति ने छोडा साथ – पार्वती ने थामा आजीविका मिशन का हाथ
उमरिया – मां के साथ ममता मिलती, बहन से मिलता हमेशा दुलार, नारी शक्ति को पूज्यनीय समझो इनसे चलता घर कारोबार और संसार’’ । ग्राम गोरैया जनपद पंचायत पाली की पार्वती बैगा ने उक्त पंक्तियों को चरितार्थ करते हुये पति के मृत्यु उपरांत अपने परिवार को न केवल कठिनाइयों से बाहर निकालने के लिये संघर्ष किया बल्कि स्वयं भी घर की दहलीज पार कर कन्या छात्रावास में रसोइया का काम