पत्थलगड़ी के मास्टरमाइंड यूसुफ का दाहिना हाथ जॉन जुनास गिरफ्तार
(जी.एन.एस) ता.22 खूंटी पत्थलगड़ी के मास्टरमाइंड यूसुफ पूर्त्ति का दाहिना हाथ सह कोचांग दुष्कर्म कांड के मास्टरमाइंड जॉन जुनास तिडू को स्पेशल पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अश्विनी कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमें खूंटी और चाईबासा के कई संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही थीं। हालांकि जिला पुलिस के अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं। वैसे इस प्रकरण में अब तक