पत्नी के बन गए देवर से संबंध, फौजी पति ने विरोध जताया तो कर दी हत्या
(जी.एन.एस) ता. 20 तरनतारन पति फौज में था, जबकि पत्नी गांव में ही रहती थी। इस दौरान पत्नी के अपने देवर से अवैध संबंध बन गए। पति जब छुट्टी आया तो उसे इस बात की भनक लग गई। उसने पत्नी को देवर से दूर रहने को कहा, लेकिन पत्नी ने बात नहीं मानी। उल्टा देवर के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। यह खुलासा महिला व उसके