पत्नी दोस्त से करती थी वीडियो कॉल , नाराज पति ने कूंच डाला सिर
(जी.एन.एस) ता. 02 इलाहाबाद पति-पत्नी और वो का चक्कर खूनी हो गया। पत्नी के रोजाना रात में अपने दोस्त से वीडियो चैट करने से नाराज पति ने उसे खौफनाक मौत दे दी। जब वह मार्निंग वॉक पर निकली थी तो पति से ईंट से सिर कूंच कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना इलाहाबाद के फाफामऊ इलाके की है। यहां 26 सितंबर को वारदात हुई थी। जिसका खुलासा करते