पत्नी से जान को खतरा बताने के अगले ही दिन छीन गई मेयर की जेड प्लस सुरक्षा
(जी.एन.एस) ता.01 कोलकाता पत्नी से चल रही कलह के बीच कोलकाता नगर निगम के मेयर व अग्निशमन मंत्री शोभन चटर्जी की जेड प्लस सुरक्षा राज्य प्रशासन ने छीन ली। उन्हें मिली जेड प्लस की सुरक्षा को हटा कर अब सामान्य कर दिया गया है। अब वे साधारण सुरक्षा घेरे में चलेंगे। ना बुलेट प्रूफ गाड़ी पर चलेंगे और ना ही उनके काफिले में कोई पायलट कार उन्हें स्कॉट करेगी। अब